जायफल एक लोकप्रिय मसाला है, जिसे मिरिस्टिका फ्रेग्रेंस (Myristica fragrans) के बीजों से तैयार किया जाता है. यह बीज और पाउडर दोनों रूप में बाजार में मिलता है. इसका इस्तेमाल इसके स्वाद के लिए विभिन्न डिशेज में किया जाता रहा है. वहीं, यह सेक्स समस्याओं में भी फायदेमंद हो सकता है. यूनानी दवाओं में तो इसका उल्लेख पुरुषों के सेक्शुअल डिसऑर्डर को ठीक करने के लिए किया गया है. जायफल कामेच्छा को बूस्ट करने और सेक्शुअल एक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिहाज से फायदेमंद है.
आज इस लेख में आप सेक्स के लिए जायफल के फायदों के बारे में विस्तार से जानेंगे -
(और पढ़ें - सेक्स पावर बढ़ाने की मेडिसिन)